Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं शून्य की परिभाषा हूँ मैं भारत, भाग्य विधाता हू

मैं शून्य की परिभाषा हूँ
मैं भारत, भाग्य विधाता हूँ
मैं ही निष्ठा राम का
मैं शिला अयोध्या धाम का
मैं ही चतुराई गोपाल का
मैं साक्षी अनादि काल का
मैं ही वीरों का गाथा हूँ
मैं तुमसे तुम्हारा नाता हूँ
मैं भारत, भाग्य विधाता हूँ
मैं संस्कृतियों का नायक हूँ
मैं मानवता का परिचायक हूँ
मैं ही तांडव महेश का
मैं समाधान सब क्लेश का
मैं ही शिवाजी का कौशल 
मैं ही महाराणा का बल
मैं ही वेदों का ज्ञाता हूँ
मैं मोक्ष का दाता हूँ
मैं भारत, भाग्य विधाता हूँ
मैं ही समस्त भुवन का ज्ञानी हूँ
मैं चंद्रशेखर सा अभिमानी हूँ
मैं रानी लक्ष्मी का तलवार हूँ
मैं ही गीता का सार हूँ
मैं विश्व बंधुता का रक्षक हूँ
मैं ही बाबरों का भक्षक हूँ
मैं ही योग का दाता हूँ
मैं भूत भविष्य का ध्याता हूँ
मैं भारत, भाग्य विधाता हूँ

©shubham tiwari
  #Independence #happyindependenceday #Poetry #NationFirst🇮🇳

#Independence #happyindependenceday #Poetry NationFirst🇮🇳

86 Views