सफलता की नई राहों में, नई आशाओं के संग आगे बढ़ो, सफलता अवश्य मिलेगी, तुम सोचते हो क्या...सोचने में ना वक्त बर्बाद करो,सोचो नहीं,एक नया आगाज करो। थाम लेगी सफलता तुम्हारा आंचल,बस अपना पहला कदम विश्वास के संग बढ़ाओ, इच्छाशक्ति को एकत्रित करके, दृढ़ निश्चय के संग ईमानदारी से निरन्तर प्रयास करो। #Contest_21 (Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 2 से 4 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,