कहा था तुमसे हज़ार दफा, ज़िन्दगी भर तुम मेरा साथ नही निभा पाओगे, तुमने भी मुस्कुरा के कह दिया तुम्हारे बेगेर ज़िन्दगी नहीं है, अब कहा गई तुम्हारी बाते , देखो न हम तो आज भी अकेले है, ओर तुम्हारे वादें भी अकेले ही है, जब साथ निभाना ही नहीं था तो क्यों, वादे किए , कसमें खाई, आखिर क्यों। #yqaestheticthoughts #वादें_इश्क_के #कसमें #दिल_की_बात #दिलकीबात #प्यार_का_एहसास Image source : click by me