Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल आज दिल का हाल बोल ही देता हूं । तुझसे प्यार है

चल आज दिल का हाल बोल ही देता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर  देता हूं।
कब तक अपने दिल की बात दिल में रखु।
कब तक तेरे सामने खुद को चुप रखु।
अब अपनी शायरियां तेरे नाम कर देता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं ।
तू ही मेरी अब ज़िन्दगी बन गई ।
मेरी ज़िन्दगी की तू कहानी बन गई ।
तेरे साथ आज 7 जन्मो की कसम लेता हूं।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं।
तेरे बिन एक पल नहीं रहा जाता अब ।
किसी को दर्द बताया ना जाता अब ।
सारे दर्द आज खुद से दूर करता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं।
पूरी ज़िन्दगी अब तेरे साथ बितानी है ।
यही इस मजनु की कहानी है ।
ये कहानी में तेरे नाम करता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं Tujhse mohabbat hai ye duniya ke saamne qubul krta hu .



#Nojoto#QuandA
#Nojotoshayari .
#Love #Feelings #Emotion #Story .
#Nojotoapp #Nojoto
चल आज दिल का हाल बोल ही देता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर  देता हूं।
कब तक अपने दिल की बात दिल में रखु।
कब तक तेरे सामने खुद को चुप रखु।
अब अपनी शायरियां तेरे नाम कर देता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं ।
तू ही मेरी अब ज़िन्दगी बन गई ।
मेरी ज़िन्दगी की तू कहानी बन गई ।
तेरे साथ आज 7 जन्मो की कसम लेता हूं।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं।
तेरे बिन एक पल नहीं रहा जाता अब ।
किसी को दर्द बताया ना जाता अब ।
सारे दर्द आज खुद से दूर करता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं।
पूरी ज़िन्दगी अब तेरे साथ बितानी है ।
यही इस मजनु की कहानी है ।
ये कहानी में तेरे नाम करता हूं ।
तुझसे प्यार है दुनिया के सामने ये कबूल कर देता हूं Tujhse mohabbat hai ye duniya ke saamne qubul krta hu .



#Nojoto#QuandA
#Nojotoshayari .
#Love #Feelings #Emotion #Story .
#Nojotoapp #Nojoto
innervoice9645

Mansh Bora

Bronze Star
New Creator