Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत खूबसूरत तो नहीं है वो शख्स; जो नजर आ रहा है आ

बहुत खूबसूरत तो नहीं है वो शख्स;
जो नजर आ रहा है आईने में मुझे;
यूँ तो आईने के भीतर से;
पहले भी कई बार;
देखा है उसने मुझे;
पर आज वो मुझमें;
और मैं उसमें;
कुछ नया सा ढूंढ रहा हूँ शायद;
वही साँवला सा चेहरा;
खड़ी नाक;
हर वक़्त कुछ बोलती हुई;
वो गहरी सी आँखें;
सब वैसा ही तो हैं;
और कुछ खास तो नहीं;
हाँ पर अब निहारने लगा हूँ खुद को;
पता नहीं क्यूँ शायद;
तुम्हारे प्यार का असर है मुझपर;
कि अब बिखरी हुई जुल्फें सिमटने लगी हैं;
सिमटी हुई खुशियाँ छलकने लगी हैं;
मैं अपने चेहरे से अब प्यार करने लगा हूँ;
जिस दर्पण से टूटा सा रिश्ता था मेरा;
उसी आईने में मैं खोकर सँवरने लगा हूँ.......!!
30.10.1995 #पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi  #lovegraphy
बहुत खूबसूरत तो नहीं है वो शख्स;
जो नजर आ रहा है आईने में मुझे;
यूँ तो आईने के भीतर से;
पहले भी कई बार;
देखा है उसने मुझे;
पर आज वो मुझमें;
और मैं उसमें;
कुछ नया सा ढूंढ रहा हूँ शायद;
वही साँवला सा चेहरा;
खड़ी नाक;
हर वक़्त कुछ बोलती हुई;
वो गहरी सी आँखें;
सब वैसा ही तो हैं;
और कुछ खास तो नहीं;
हाँ पर अब निहारने लगा हूँ खुद को;
पता नहीं क्यूँ शायद;
तुम्हारे प्यार का असर है मुझपर;
कि अब बिखरी हुई जुल्फें सिमटने लगी हैं;
सिमटी हुई खुशियाँ छलकने लगी हैं;
मैं अपने चेहरे से अब प्यार करने लगा हूँ;
जिस दर्पण से टूटा सा रिश्ता था मेरा;
उसी आईने में मैं खोकर सँवरने लगा हूँ.......!!
30.10.1995 #पुरानी_डायरी #yqbaba #yqdidi  #lovegraphy
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator