मेरे जन्मदिन पर आप सभी ने गहरी आत्मीयता और स्नेह से अपनी मंगलकामनाएं मुझे दी हैं, जिससे मैं बेहद अभिभूत हूँ। इसके लिए मैं आप सबके प्रति आभार प्रकट करता हूँ। आप सबकी शुभकामनाओं से मुझे असीम ऊर्जा और अपनापन मिला है। सभी को बार-बार धन्यवाद। व्हाट्सप, फेसबुक, मैसेंजर और फोन आदि विभिन्न माध्यमों से आप सभी की बहुत अधिक संख्या में आशीर्वाद, स्नेह, शुभकामनाएं प्राप्त हुई इसके लिए एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार 🙏 आपका प्यारा🙂 ©Aakash suryavanshi #dhanyawad