Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल थोड़ा पागल पागल फिरता हूँ गिरकर संभलता हूँ औ

आज कल थोड़ा पागल पागल फिरता हूँ 
गिरकर संभलता हूँ और फिर यूँही गिरता हूँ l

मन करता है मैं छोड़ जाऊँ ये सारी चीजें 
पर ये मन लुभावन दुनिया मुझे अपनी ओर ही खींचे l

हमेशा ना बोलने वाली वो लड़की ही मुझे भाती है
ना जाने उसकी आँखें कौन सा जादू चलाती है l

कैसे समझाऊँ उसे की कितना मुझे प्यार है
अब तो बस उसकी हाँ का ही इंतेज़ार है l

मैं उसकी हाँ सुनने को ही बेकरार हूँ
हाँ तो बोले वो फिर जाने कैसा मैं दिलदार हूँ l waiting for her confirmation 

#nojoto
#dil_ke_alfaaz
#nojoto_ishq
आज कल थोड़ा पागल पागल फिरता हूँ 
गिरकर संभलता हूँ और फिर यूँही गिरता हूँ l

मन करता है मैं छोड़ जाऊँ ये सारी चीजें 
पर ये मन लुभावन दुनिया मुझे अपनी ओर ही खींचे l

हमेशा ना बोलने वाली वो लड़की ही मुझे भाती है
ना जाने उसकी आँखें कौन सा जादू चलाती है l

कैसे समझाऊँ उसे की कितना मुझे प्यार है
अब तो बस उसकी हाँ का ही इंतेज़ार है l

मैं उसकी हाँ सुनने को ही बेकरार हूँ
हाँ तो बोले वो फिर जाने कैसा मैं दिलदार हूँ l waiting for her confirmation 

#nojoto
#dil_ke_alfaaz
#nojoto_ishq
amanrai1271

Aman Rai

New Creator