चाहत हो या तलब चाय की अच्छी... मौसम कोई भी हो कमबख़्त साथ तो नजर आती हैं, मीलों दूर हो घर से या रहे घर के भीतर... चाय से तो सुबह-शाम हसीन बन जाती हैं, उफ़ ये साँवली सी चाय कितनों को दीवाना बनाये बैठी हैं... जब मेहमान नवाजी की बात हो एक कप चाय महंगे पकवानों पर भारी पड़ जाती हैं, ये सोच सारी मिठाईयाँ मुंह बनाती हैं, पर तब तक तो ये चाय हम में मिल जाती हैं। उफ़ ये साँवली सी चाय कितनों को दीवाना बनाये बैठी हैं...। ©Priya Gour साँवली सी चाय कितनों को दीवाना बनाये बैठी हैं... #latepost #चाय ☕ #NationalChaiDay #nojotowriters #NojotoWriter #nojotoapp #16Dec 8:56