Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार राजा अपने वजीर के साथ सफर पर निकला राजा घ

एक बार  राजा अपने वजीर के साथ सफर पर निकला  राजा घोड़े पर सवार था और वजीर पैदल चल रहा था रास्ते में जब एक गांव से गुजर तो गांव वालों ने कहा देखो राजा कितना घमंडी है खुद घोड़े पर चल रहा है और वजीर पैदल चल रहा इस बात को राजा ने सुन लिया और पैदल चलने लगा और अपने वजीर को घोड़े पर बैठा दिया फिर एक गांव गुजरे तो गांव वालों ने कहा देखो वजीर कितना पागल है राजा पैदल चल रहा है और खुद घोड़े पर बैठा है राजा ने इस बात को भी सुन लिया और अब राजा वजीर दोनों घोड़े पर बैठ गए अब फिर किसी गांव से गुजरे  तो गांव वालों ने फिर कहां देखो कितने पागल हैं बेजुबान जानवर पर दो दो बैठे हैं राजा ने इस बात को भी सुन लिया अब वे  दोनों पैदल चलने लगे किसी गांव से फिर गुजरे तो लोगों ने फिर कहा देखो कितने पागल है सवारी  हे फिर भी ये दोनों पेदल चल रहें हैं 

दोस्तों इस कहानी का मतलब है कि आप कुछ भी करो लेकिन दूसरे लोग आपके बारे में गलत ही सोचते हैं

©Tahir Khan #mountain राजा और वजीर की कहानी
ऐसी कहानी जो आपके जीवन को बदल सकती है
एक बार  राजा अपने वजीर के साथ सफर पर निकला  राजा घोड़े पर सवार था और वजीर पैदल चल रहा था रास्ते में जब एक गांव से गुजर तो गांव वालों ने कहा देखो राजा कितना घमंडी है खुद घोड़े पर चल रहा है और वजीर पैदल चल रहा इस बात को राजा ने सुन लिया और पैदल चलने लगा और अपने वजीर को घोड़े पर बैठा दिया फिर एक गांव गुजरे तो गांव वालों ने कहा देखो वजीर कितना पागल है राजा पैदल चल रहा है और खुद घोड़े पर बैठा है राजा ने इस बात को भी सुन लिया और अब राजा वजीर दोनों घोड़े पर बैठ गए अब फिर किसी गांव से गुजरे  तो गांव वालों ने फिर कहां देखो कितने पागल हैं बेजुबान जानवर पर दो दो बैठे हैं राजा ने इस बात को भी सुन लिया अब वे  दोनों पैदल चलने लगे किसी गांव से फिर गुजरे तो लोगों ने फिर कहा देखो कितने पागल है सवारी  हे फिर भी ये दोनों पेदल चल रहें हैं 

दोस्तों इस कहानी का मतलब है कि आप कुछ भी करो लेकिन दूसरे लोग आपके बारे में गलत ही सोचते हैं

©Tahir Khan #mountain राजा और वजीर की कहानी
ऐसी कहानी जो आपके जीवन को बदल सकती है
tahirkhan2684

Tahir Khan

New Creator

#mountain राजा और वजीर की कहानी ऐसी कहानी जो आपके जीवन को बदल सकती है #ज़िन्दगी