बीत चुकी है रात घनघोर आशाएं करती कलरव नयी है भोर अब जागो! छोड़ो दुनिया भर की बातें सुन लो अंतर्मन का शोर अब जागो! भूलो क्या खोया था कल है पाने को सर्वस्व हर ओर अब जागो! आरम्भ करो नयी यात्रा पुनः तोड़ो उपजी भय की हर डोर अब जागो! तूफान भरे इस जीवन पथ में साहस पहुँचाएगा मंजिल के छोर अब जागो! कुछ स्वप्न बिखर गए तो क्या कुछ नए बन जाएंगे चितचोर अब जागो! ©KaushalAlmora #अबजागो #kaushalalmora #रोजकाडोजwithkaushalalmora #yqdidi #morningmotivation #life #भोर #riseup