Army day Sena Divas quotes in hindi आर्मी ❣️ दिन-रात जान हथेली वो पे लेकर, लगे रहते हो, तुम बाँर्डर पे, अपने ही फैमिली को छोड़कर दुर कैसे रह लेते हो। पता नहीं कैसे रह लेते हो भूख प्यास लगे तो भी, सब कुछ सह लेते हो। हर घड़ी मौत देती है दास्तान तुम्हारे सर के ऊपर, फिर भी कुछ ना फरक पड़े तुम्हारे इराडो़ पर। हर दिन भारत माँ की रक्षा के ख़ातिर लगे रहते हो, कैसी भी गोली आये, सिने पे झेल लेते हो। भारत माँ के ख़ातिर खुद की जान भी कुरबान कर देते हो। Salute to Indian army.. 👏🙏 - कवी हर्ष insta@kavi_hrsh #Indianarmy #army #india #Armyday #armylover #saluteindianarmy #salutearmy #nojoto #15Januaryarmyday