#MessageOfTheDay दिल और दिमाग जब ज़िन्दगी से हारा ,, तिनके सा थामे तूने तो पुकारा,,,, समुंदर सा मैं तू साथ बनके किनारा .. ज्वार पनपाये तुझे आग़ोश में उतारा.,,, घेरे बांहों में तेरे छलके जाये ये जाम हमारा.. जर्रा जर्रा सा यू मिल बन जाये एक रास्ता दिल तक एक अरसे से जागा हू सोजाउँगा कुछ दिन तक ©Yash Verma #समुंदर #किनारा #ज्वारभाटा #bestyqhindiquotes #yqdidi #yourquote #jnvian #uttrakhand #smily #Messageoftheday