कृप्या मेरे इस करोना वायरस जो चाइना से उत्पन्न हुआ आज पूरे विश्व के लिए सिर दर्द बन चुका है। ना जाने दिन प्रतिदिन कितने ही बेगुनाह लोग अपनी अपनी देश की सरकारों के आदेश की पालना जो की एक पूर्णतः लॉक डाउन एक कर्फ़्यू है जिसको हमारे भारत देश के माननीय प्रधान मंत्री जी ने जनता कर्फ़्यू का नाम दिया है लोग इस आदेश को ना मानते हुए बहाने पर बहाना बनाते हुवे सड़कों पर आवाजाही कर रहे है जैसा कि टीवी पर न्यूज़ चल रहे है सबको न्यूज़ दिखाते हुए बार बार ये संदेश एक रिक्वेस्ट किया जा रहा है की आप लोग इस बात को मजाक में मत लीजिए, नहीं तो शायद कहीं इटली, या चाइना, और भी अन्य देश जिनकी जनता इसका परिणाम भुगत रही है क्युकी उन सभी ने अपनी सरकारों के इस पूर्णतः लॉक कर आदेश का पालन नहीं किया। अब आपको ये तय करना है कि आप सभी को हमारे हिंदुस्तान में चाइना या इटली जैसा भयावह हल बनाना है या अपनी भारत सरकार के इस लॉक डाउन आदेश का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर कुछ दिन य एक आध महीने अपने अपने घरों पर बंद रहना है। आप सभी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आप सभी अपने अपने राज्यों के जिला प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करें। #अनुरोध