Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द का मजा तब आता है जब वो जान पे बन जाता है सहन

दर्द का मजा तब आता है 
जब वो जान पे बन जाता है
सहना मुश्किल हो जाता है और 
इलाज उसका मिल नही पाता है, 
वो हद से गुजर जाता है ओर 
वो बेइम्तेहा सत्ताता है और तो और 
आदमी मर जाता है .....
कब तक सहेगा आदमी बेचारा 
आदमी मर जाता है ..
फिर वो आदमी अपनो को जुदाई का दर्द/गम दे जाता है 
इस तरह ये दर्द कमबख्क्त बेदर्द बन जाता है
-संतोष

©Mission for Passion to change to INDIA searching producer for films project marathi film 
#Wish
दर्द का मजा तब आता है 
जब वो जान पे बन जाता है
सहना मुश्किल हो जाता है और 
इलाज उसका मिल नही पाता है, 
वो हद से गुजर जाता है ओर 
वो बेइम्तेहा सत्ताता है और तो और 
आदमी मर जाता है .....
कब तक सहेगा आदमी बेचारा 
आदमी मर जाता है ..
फिर वो आदमी अपनो को जुदाई का दर्द/गम दे जाता है 
इस तरह ये दर्द कमबख्क्त बेदर्द बन जाता है
-संतोष

©Mission for Passion to change to INDIA searching producer for films project marathi film 
#Wish