Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे देखे बिना ना जब दिल को चैन-ओ-करार आए, तेरे दू

तुझे देखे बिना ना जब दिल को चैन-ओ-करार आए,
तेरे दूर चले जाने से बहारें भी सभी मुझसे रूठ जाएं। 

तेरी बातें मुझे अपना होने का अहसास दिला जाए, 
मेरी नजरें तेरे लिए ही हर पल नए-नए ख्वाब सजाएं।

शायद यही प्यार है तेरे ख्याल से दिल धड़कने लग जाए,
तेरी छुअन का एहसास मन में मिलन की आस जगाए।

मेरी बेरंग जिंदगी में तेरे साथ होने भर से रंग भर जाए,
तेरा प्यार मेरे मन में शहनाईयों की धुन बजाने लग जाए।

हाँ हाँ यही प्यार है तुझे देखकर जज्बात जागने लग जाए,
खुदा से दुआ में हर पल दिल तुझको ही मांगने लग जाए। ♥️ Challenge-726 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तुझे देखे बिना ना जब दिल को चैन-ओ-करार आए,
तेरे दूर चले जाने से बहारें भी सभी मुझसे रूठ जाएं। 

तेरी बातें मुझे अपना होने का अहसास दिला जाए, 
मेरी नजरें तेरे लिए ही हर पल नए-नए ख्वाब सजाएं।

शायद यही प्यार है तेरे ख्याल से दिल धड़कने लग जाए,
तेरी छुअन का एहसास मन में मिलन की आस जगाए।

मेरी बेरंग जिंदगी में तेरे साथ होने भर से रंग भर जाए,
तेरा प्यार मेरे मन में शहनाईयों की धुन बजाने लग जाए।

हाँ हाँ यही प्यार है तुझे देखकर जज्बात जागने लग जाए,
खुदा से दुआ में हर पल दिल तुझको ही मांगने लग जाए। ♥️ Challenge-726 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।