White कुछ रिश्ते खामोशी में टूट जाते हैं, हर मुस्कुराहट के पीछे ग़म छिपा जाते हैं। दिल का हाल कोई समझ नहीं पाता, आँखों के आँसू भी कभी-कभी थम जाते हैं। कभी वक्त के साथ सब बदल जाता है, जो अपना था वो ही अजनबी बन जाता है। खुद को ही समझाना पड़ता है हर बार, क्योंकि कुछ दर्द बस किस्मत में लिखे जाते हैं। ©AARPANN JAIIN #Sad_Status #SAD #alone #sad_shayari #Emotional KK क्षत्राणी * shree...*