वहां उसने किसी से नज़रे हंस कर क्या मिलाई ,मेरी नजरो को इतनी दूर भी ना जाने क्यों शर्म आयी। उसके बदन को क्या किसी ने छुहा, मेरे दिल मे भी लगा कुछ गहरा जख्म लगा चुबा हुआ लगता है किसी और की रातो का वो चांद बनी है, तभी आज मेरी भी करवट और नींद की नहीं बनी है। कहती है मुझे इसलिए नहीं बताया कि मुझे दुख होता,है। हम भी सह गए ,सोचा हम भरोसा ही नहीं करते अगर, ये पता होता। उसे अब इस बात पर भी शिकायत हैं कि,में उससे लड़ा नही, कुछ कहा क्यों नहीं।जब भरोसा ही तोड़ दिया तो, क्या बताना ,क्या अच्छा था क्या सही नहीं। ©Rahul Gothwal #Heartbroken #rahulgothwal#loveshayri#feelingbad #LostInNature