कल पुराने किताब के पन्नों में....... तेरा दिया गुलाब मिल गया........! ज़ेहन में रोशन हुआ ऐसे चेहरा तेरा..... जैसे सामने मेरे आफ़ताब आ गया..........!! आँखे खिल उठीं.... चेहरा चमक उठा.... होंठ हल्के से मुस्काए.... ये सब देख........... वो मुरझाया......... सूखा.................. गुलाब भी मानो चहक उठा.......!! वक़्त मानो ठहर गया.................... सब कुछ जैसे रुक गया हो.............. लौट आया जैसे वो गुज़रा हुआ दौर....... कान खड़े हुए ऐसे, मानो अभी तूने बुलाया हो....!! काश.............................! एक दफ़ा वक़्त उल्टे पाऊं चले... ठहर जाए वक़्त फिर वहीं........ जहाँ तेरी बाहों की छावं मिले....!! गलती जो कि थी मैंने... मैं वापस सुधार लूँ....... तेरी बन जाऊं इस जनम.... तुझे बाहों में बसा लूँ..... दुपट्टे में छुपा लूँ................ कल पुराने किताब के पन्नो में.......... तेरा दिया गुलाब मिल गया.........!!! ©Priyanjali #Rose #Flower #diary #Love #प्रेम #प्यार #college #collegelove #Mistake #HeartBook Kittu ❤ Sudha Tripathi Adv Rakesh Kumar Soni