Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांवली भोली सूरत की दीवानी तेरी मैं मोहना। प्रेम क

सांवली भोली सूरत की दीवानी तेरी मैं मोहना।
प्रेम की डोर बंध गई अब तुझसे ही मेरी मोहना।

तेरे ही प्रीत के रंग में रंग के हो गई सांवरी मैं मोहना।
तेरी मुरली की धुन पर हो गई बांवरी मैं श्याम सुंदर मोहना।

अब हर क्षण तेरी ही भक्ति में लीन रहूंँ सदा मैं कृष्ण कन्हैया मोहना।
बन कर मेरे आराध्या देव तुम मेरी भक्ति को अमर कर दो मोहना।

सदा ही बन कर रहूंँ तेरी प्रेम दासी मैं मोहना।
अब अपने चरणों और हृदय में थोड़ी जगह दे दो मुझे मोहना।

एक आज़ तुम वादा कर लो मुझसे तुम हर विपदा में साथ दोगे मेरा मोहना।
जीवन में कभी साथ ना छोड़ना इतना मेरी भक्ति का तुम रखना मोहना।

 ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1024 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
सांवली भोली सूरत की दीवानी तेरी मैं मोहना।
प्रेम की डोर बंध गई अब तुझसे ही मेरी मोहना।

तेरे ही प्रीत के रंग में रंग के हो गई सांवरी मैं मोहना।
तेरी मुरली की धुन पर हो गई बांवरी मैं श्याम सुंदर मोहना।

अब हर क्षण तेरी ही भक्ति में लीन रहूंँ सदा मैं कृष्ण कन्हैया मोहना।
बन कर मेरे आराध्या देव तुम मेरी भक्ति को अमर कर दो मोहना।

सदा ही बन कर रहूंँ तेरी प्रेम दासी मैं मोहना।
अब अपने चरणों और हृदय में थोड़ी जगह दे दो मुझे मोहना।

एक आज़ तुम वादा कर लो मुझसे तुम हर विपदा में साथ दोगे मेरा मोहना।
जीवन में कभी साथ ना छोड़ना इतना मेरी भक्ति का तुम रखना मोहना।

 ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1024 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।