Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी इंसान के मरने के बाद उसके गुण और स्वभाव को

किसी इंसान के मरने के बाद 
उसके गुण और स्वभाव को 
याद करके रोते हैं ।
वही याद अगर इंसान के 
जीते वक्त उसके सामने 
प्यार से तसल्ली देते तो 
कितना अच्छा लगता ।
वही इंसान का जीवन खुशियों से भर जाता ।
और तसल्ली देने वाला इंसान भी खुश रहता ।
लेकिन इंसान के अहंकार और जिद के वजह से 
उसका सब कुछ खतम हो जाता है ।
न रहेता बंस , न रहेता बांसुरी 
अगर बांसुरी रहेता भी तो 
अच्छा संगीत नहीं बजता ।
जरा सोचिए तो क्या होता।

©Sri batsa Meher मरने के बाद

मरने के बाद

447 Views