कलाम जी ने कहा था, "मरने से पहले पढ़ने लायक कुछ कर जाना, या लिखने लायक कुछ कर जाना, जिसे तुम्हारे जाने के बाद लोग तुम्हें भूल न सके"।। उन्हीं की सलाह पर चलते, मैंने भी ठाना है की एक बार जीवन में पढ़ने योग्य कुछ ऐसा लिखूँगी की मेरे जाने के बाद भी लोग उसे पढ़ मुझे याद जरूर करे।। कलाम जी सभी के लिए प्रेरणादायी व्यक्ति थे, उनके व्यक्तित्व की पहचान उनके कर्म और उनकी सादगी से होती हैं।। आज उनकी जयंती पर उन्हें नमन 🙏💐 "अगर मरने के बाद भी जीना है तो एक काम जरूर करना पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या फिर लिखने लायक कुछ कर जाना।"✍️✍️ - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫 शून्य से शिखर तक का सफर तय करके जिसने यह साबित कर दिया था कि ज़िंदगी में कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है, वो थे भारत के मिसाल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम।🏵️🏵 अपने जीवन का हर श्वास उन्होंने देश को समर्पित किया था और भारत मां की रक्षा हेतु अग्नि का निर्माण कर उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वो मां भारती के सच्चे सपूत हैं ।🇮🇳🇮🇳