मुझमे है मुझ से कोई जो हर वक्त खुशी देता है हो जाती हूँ कभी ग़र परेशान तब अंदर से एक आवाज आती है क्यों हो जाती हो परेशान इतना तुम मैं हूँ न तुम्हारा साथी सब ठीक हो जाएगा प्रतियोगिता - 25 #vkpoetry #collabwithvkpoetry 🏵️ कैप्शन को ध्यानपूर्वक पढ़कर रचना करें 👇 ~ आप सभी का स्वागत है प्रतियोगिता में।