Nojoto: Largest Storytelling Platform

winters सर्दियाँ ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ ये बादल ये पहाड़ य

winters सर्दियाँ
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
ये बादल ये पहाड़ ये सर्दियाँ ये खुला मौसम
ठंडक का एहसास करवाते हैं ये प्रकृति ये
दृश्य जीवन को दर्शाते हैं ये पेड़ ये पक्षी और
सुन्दर जीव मन को भाते हैं सब ठण्ड मे दुबके
जाते हैं भोजन की तलाश मे प्राणी दर दर ठोंकर
खाते हैं, अमीर तो आराम फरमाता हैं गरीब ठण्ड
मे सुकड़ कर भी काम मे जाता हैं मेहनत मजदूरी
करता हैं दो जून रोटी की खातिर, सडक पर आग
 सेक खुद को गर्म करता हैं ये winter कुछ ज्यादा
ही ठण्ड ले आया 🤗😇पर मौसम बदलते हैं कभी
ठंडी कभी गर्मी कभी बरसात कभी सावन ये ही
ज़िन्दगी को सुहावना बनाते हैं और सदियों तक
बनाते रहेगे!!!!!

©पूजा उदेशी
  #Winters #winterseason