Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमे भूल जाओ कोई बात नही, हमारी यादें कैसे मिटाओगे,

हमे भूल जाओ कोई बात नही,
हमारी यादें कैसे मिटाओगे, 
कैद हुई तुम्हारी आंखों से वो 
तस्वीर कैसे हटाओगे,तुम जहां
रखोगी कदम मेरी राह  तुम्हें
नजर आएंगी,ये और बात है
की तुम हमारी वफाओं को 
अपने जेहन से हटाओगे 
हमे भूल जाओ कोई बात नही
हमारी यादें कैसे मिटाओगे 
तुम्हें मिलेगी खुशियां हजार
फिर भी खुश न रह पाओगे 
मेरी वो एक खुशी जो तुझे
हंसा दे कहां से खोज ले आओगे 
तकदीर में तेरी मैं ही हूं ये यकीं
मुझको हमेशा रहता है,ये और
बात है, तू अपने मुकद्दर को 
स्वीकार करने से डरता है हमें
भूल जाओ कोई बात नहीं अपनी
तकदीर को कैसे भुलाओगे, बस
गई आंखों में जो तेरी वो तस्वीर
कैसे हटाओगे _२

©पथिक
  #हमें भूला दो#

#हमें भूला दो# #लव

209 Views