एक जाम रह गया एक जाम पी लिये एक ज़ख़्म रह गया,एक ज़ख़्म सी लिये। पहुँच के क़ब्र में,ये एहसास हुआ है आ गये हैं शायद, हम ज़िन्दग़ी लिये। मारकर हमें वो फिर ज़िन्दा करेंगें जिलाकर फिर कहेंगें बहुत जी लिये। मतलब क्या निकाले बेमतलबों का अश्क़ छुपाना हैं आँखों में खुशी लिये। ©Aaina #ग़ज़ल#शायरी#दिल#एहसास#ज़िन्दग़ी #Heartbeat