Nojoto: Largest Storytelling Platform

Holi is a popular and significant Hindu festival c

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. होली के रंग खुशियों के संग 

रंगों का ये त्योहार आया हैं ,
खुशियों कि सौगात लाया हैं।

मिलाकर पानी में इन रंगों को,
मिटा डालो अपने अंदर के इस उलझन को।

मारकर रंगों की ये पिचकारी,
भिगा डालो अपने अंदर के इस मौसम में।

नए से रिश्ते बनेंगे, बिरंगे से अफसर होंगे
मीठी सी गुजिया होगी, भांग के नशे में मगन होंगे।

मानाकर अपने रूठे हुवे रिश्तों को,
रंग डालो इस सुनेहरे गुलशन के रंगो को।

मिठास भारों उन खोए हुवे रिश्तों में,
मार कर पानी के गुब्बारे।

रंग दो इस होली कि खुशियों में,
अपने प्यार के रंग सारे।
 
लगाकर फेरे इस अग्नी के,
जालाकर बुराई को इस आग में।

अच्छाई की जीत सुनिश करदेगें,
बिरंगे से इस मौसम में, रंगों का ये त्योहार आया हैं ,
खुशियों कि सौगात लाया हैं।

©ayesha Siddique
  Holi k rang khushiyon k sang
#ayeshasiddique #holikadahan #nojotohindi #nojoto2024 
#holi2024  Praveen Storyteller Internet Jockey Kabeer Ahmed Pyare ji Aafiya Jamal  TanyaSharma Kashish Tandon