Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्द दिल हैं सर्द मौसम का हसीन इशारा, यादों में ही

सर्द दिल हैं सर्द मौसम का हसीन इशारा,
यादों में ही कट जाती हैं सारा रात हमारा।

कुछ सुन लेते हैं उनकी,अपनी भूला देते हैं,
बातों ही बातों में वो जज़्बात बता देते हैं।

मिलने नहीं सकते एक दूजे से कभी भी,
फासलें हमेशा ही एहसास करा जाते हैं।

बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी बढ़ रही है दूरियां,
बेरुखी उनकी यह किस्सा भी बयां कर जाती है।

बैठे हैं ऐसे मूंह घुमाएं दूजी ओर ना जाने कब से,
जाने क्या बात है जिसे छुपाने में वो नज़रें चुराने लगते हैं। #Love #December #Day09 #Feelings
सर्द दिल हैं सर्द मौसम का हसीन इशारा,
यादों में ही कट जाती हैं सारा रात हमारा।

कुछ सुन लेते हैं उनकी,अपनी भूला देते हैं,
बातों ही बातों में वो जज़्बात बता देते हैं।

मिलने नहीं सकते एक दूजे से कभी भी,
फासलें हमेशा ही एहसास करा जाते हैं।

बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी बढ़ रही है दूरियां,
बेरुखी उनकी यह किस्सा भी बयां कर जाती है।

बैठे हैं ऐसे मूंह घुमाएं दूजी ओर ना जाने कब से,
जाने क्या बात है जिसे छुपाने में वो नज़रें चुराने लगते हैं। #Love #December #Day09 #Feelings
maltimaurya8975

Malti Maurya

New Creator