Nojoto: Largest Storytelling Platform

उल्फत उस वतन से है जिस पे कुर्बान हुए भगत सिंह सुख

उल्फत उस वतन से है
जिस पे कुर्बान हुए भगत सिंह
सुखदेव, राजगुरु
जिसपे कुर्बान अशफ़ाक़ उल्लाह, 
वीर अब्दुल हामिद

उल्फत उस वतन से है
जिस में सोच थी
विक्रम साराभाई जैसी
अब्दुल कलम  जैसी

उल्फत उस वतन से है
जिस मैं सुबह की आरती 
के साथ अज़ान का भी शोर है
गुरु ग्रन्थ साहिब का उच्चारण भी

उल्फत उस वतन से है
जिसकी विविधता की
मिसाले दी जाती है

उसे खंडित न करो मित्रो 
उल्फत उस वतन से है जो 
लोगो को साथ जीना सिखाता था 

 #NojotoQuote #यूनिटी #unity #nojotoenglish #nojoto #unityofIndia
उल्फत उस वतन से है
जिस पे कुर्बान हुए भगत सिंह
सुखदेव, राजगुरु
जिसपे कुर्बान अशफ़ाक़ उल्लाह, 
वीर अब्दुल हामिद

उल्फत उस वतन से है
जिस में सोच थी
विक्रम साराभाई जैसी
अब्दुल कलम  जैसी

उल्फत उस वतन से है
जिस मैं सुबह की आरती 
के साथ अज़ान का भी शोर है
गुरु ग्रन्थ साहिब का उच्चारण भी

उल्फत उस वतन से है
जिसकी विविधता की
मिसाले दी जाती है

उसे खंडित न करो मित्रो 
उल्फत उस वतन से है जो 
लोगो को साथ जीना सिखाता था 

 #NojotoQuote #यूनिटी #unity #nojotoenglish #nojoto #unityofIndia