Nojoto: Largest Storytelling Platform

"फिरंगी" अक्सर गोरे लोगों को कहा जाता हैं, जो हिंद

"फिरंगी" अक्सर गोरे लोगों को कहा जाता हैं,
जो हिंदुस्तान पर पहले शासन करते थे,
उन्हें शक्ति का प्रदर्शन करने वाला समझा जाता था,
लोगों पर जुल्म करना और उन्हें प्रताड़ित करना,
अपना हक सा समझते थे।।।

समय बदला, उसके साथ लोग भी,
ऐनी बीसेंट जैसी अंग्रेज महिला,
जो भारत को अपनी मातृभूमि कहती थी,
जिन्होंने संस्कृत तक सीखा,
और देश की आजादी में अपना,
अमूल्य योगदान दिया।।।

मैं किसी का पक्ष नहीं ले रही,
किसी शब्द के कारण,
आप किसी के बारे में नहीं  सोच सकते,
वरना कहीं अपने भी थे,
जो अंग्रेजों के साथ मिले थे,
और आजकल आप देख भी सकते हो,
बनारस में कहीं "फिरंगी",
धूमधाम से होली बनाते हैं,
कान्हा के रंग में डूब कर....... #YQbaba #YQDidi #फिरंगी"#thinking
"फिरंगी" अक्सर गोरे लोगों को कहा जाता हैं,
जो हिंदुस्तान पर पहले शासन करते थे,
उन्हें शक्ति का प्रदर्शन करने वाला समझा जाता था,
लोगों पर जुल्म करना और उन्हें प्रताड़ित करना,
अपना हक सा समझते थे।।।

समय बदला, उसके साथ लोग भी,
ऐनी बीसेंट जैसी अंग्रेज महिला,
जो भारत को अपनी मातृभूमि कहती थी,
जिन्होंने संस्कृत तक सीखा,
और देश की आजादी में अपना,
अमूल्य योगदान दिया।।।

मैं किसी का पक्ष नहीं ले रही,
किसी शब्द के कारण,
आप किसी के बारे में नहीं  सोच सकते,
वरना कहीं अपने भी थे,
जो अंग्रेजों के साथ मिले थे,
और आजकल आप देख भी सकते हो,
बनारस में कहीं "फिरंगी",
धूमधाम से होली बनाते हैं,
कान्हा के रंग में डूब कर....... #YQbaba #YQDidi #फिरंगी"#thinking
shashirawat3736

Shashi Aswal

New Creator