प्रिये माँ और पापा कौन कहता है जमीं पर खुदा नज़र नहीं आता किसी नें मेरी नजरों से देखा न होगा नौ महीने कोख में रखकर अपनी सांसे दे कर मेरा जिस्म सवारा अपनी खामोश अदाओं से मेरे पापा नें मेरा चरित्र निखारा तू ना जा मंदिर ना जा मस्जिद रब खुदा माफ कर देगा उसे जहन्नुम भी नसीब नहीं होगा जिसनें मां बाप का दिल दुखाया ©Rajeev Bhardwaj लेखक #प्रियमांऔरपापा #ParentsDay2021