Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो तुम.. ये जो मुझे बात बात पर जताते रहते हो कि

सुनो तुम.. 
ये जो मुझे बात बात पर जताते रहते हो कि हमारा प्यार किसी ख़ास दिन का मोहताज नहीं..हमारी मोहब्बत तो सदाबहार है! 
तो अब मेरी भी सुन लो..
प्यार का कोई ख़ास दिन नहीं होता, ये मैं भी जानती हूँ! 
प्यार में बस दो लोग ख़ास होते हैं, बहुत ख़ास। इतने ख़ास की उनकी जगह दुनिया में कोई और नहीं ले सकता पर ये बात एक दूसरे को जताना बहुत ज़रूरी है! शायद इसीलिए प्यार के दिन मुक़र्रर किये हैं। जिस से लोग एक दूसरे को बता सकें कि वो क्या अहमियत रखते हैं हमारी ज़िन्दगी में!
प्यार करना आसान है निभाना मुश्किल और जताना उस से भी ज्यादा मुश्किल!!
समझ गए या और लिखूँ . . 
(नाम तुम ही रख देना कुछ)  #sunotum #poojagupta_preet #february2021 #romance #love #yqbaba
सुनो तुम.. 
ये जो मुझे बात बात पर जताते रहते हो कि हमारा प्यार किसी ख़ास दिन का मोहताज नहीं..हमारी मोहब्बत तो सदाबहार है! 
तो अब मेरी भी सुन लो..
प्यार का कोई ख़ास दिन नहीं होता, ये मैं भी जानती हूँ! 
प्यार में बस दो लोग ख़ास होते हैं, बहुत ख़ास। इतने ख़ास की उनकी जगह दुनिया में कोई और नहीं ले सकता पर ये बात एक दूसरे को जताना बहुत ज़रूरी है! शायद इसीलिए प्यार के दिन मुक़र्रर किये हैं। जिस से लोग एक दूसरे को बता सकें कि वो क्या अहमियत रखते हैं हमारी ज़िन्दगी में!
प्यार करना आसान है निभाना मुश्किल और जताना उस से भी ज्यादा मुश्किल!!
समझ गए या और लिखूँ . . 
(नाम तुम ही रख देना कुछ)  #sunotum #poojagupta_preet #february2021 #romance #love #yqbaba