की अजब बात होती है कोई मुस्कराता है जब दिल से आँसुओं की बरसात होती है खुशियों का इज़हार होता है, आँसुओं से भी.... आँसू नहीं रुकते, जब चेहरे पर मुस्कान खिलती है ♥️ Challenge-612 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।