Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्रमिकों की वेदना सुहावना मौसम, और लहलहाते खेत, प

श्रमिकों की वेदना

सुहावना मौसम,
और लहलहाते खेत,
पक्षियों की चहचहाहट,
अच्छी लगती हैं।

खेतों में बारिश का पानी,
निकालने हेतु,
गड्ढा बनाता किसान,
और ठेके पर,
काम करते मजदूर,
इस वक्त होते हैं मजबूर,
क्या अच्छा लगता है?

घर में फैलती,
पकौड़ों की खुशबू,
और एक चाय की प्याली,
जब साथ हो तो,
अच्छा लगता है

किसान की मेहनत बेकार,
कितना सारा अनाज खराब,
जब उसे मेहनत का हर्जाना,
देना पड़ता है,
इस कारण लाखों की तादाद में,
किसान मरता है,
क्या अच्छा लगता है?

पशुओं की दौड़ भाग,
अमीरों का घर में आराम,
और सड़क पर बैठ,
बेघरजन अपने बच्चों ,
के लिए परेशान,
क्या अच्छा लगता है? 1st page
श्रमिकों की वेदना

सुहावना मौसम,
और लहलहाते खेत,
पक्षियों की चहचहाहट,
अच्छी लगती हैं।

खेतों में बारिश का पानी,
निकालने हेतु,
गड्ढा बनाता किसान,
और ठेके पर,
काम करते मजदूर,
इस वक्त होते हैं मजबूर,
क्या अच्छा लगता है?

घर में फैलती,
पकौड़ों की खुशबू,
और एक चाय की प्याली,
जब साथ हो तो,
अच्छा लगता है

किसान की मेहनत बेकार,
कितना सारा अनाज खराब,
जब उसे मेहनत का हर्जाना,
देना पड़ता है,
इस कारण लाखों की तादाद में,
किसान मरता है,
क्या अच्छा लगता है?

पशुओं की दौड़ भाग,
अमीरों का घर में आराम,
और सड़क पर बैठ,
बेघरजन अपने बच्चों ,
के लिए परेशान,
क्या अच्छा लगता है? 1st page
tejaswini2074

Tejaswini

New Creator