Nojoto: Largest Storytelling Platform

Panchayat पंचायत हर राज हर छोटे कस्बों में लगाईं ज

Panchayat पंचायत हर राज हर छोटे कस्बों में लगाईं जाती हैं! 
पंचायत की हर राज हर कस्बों में सभा भी बैठाई जाती हैं! 

पंचायत भी एक ऐसी अदालत हैं जहाँ 
सहीं गलत का निर्णय लिया जाता है! 

हर लोगों को सविधान के अंतर्गत्त 
लोगों को उनका न्याय दिया जाता हैं! 

पंचायत का इतिहास पुराना सा हैं 
इसका कईं कालों से रिश्ता नाता जुड़ा सा हैं! 

इन ग्राम पंचायतों की चुनने की एक  प्रक्रिया होतीं हैं! 
हर लोगों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं! 

 इसमें गाँव के अंतर्गत्त में जिम्मेदारी प्रधान की होती है! 
जो की हर कार्य सरकार द्वारा दी होती हैं! 

इसमें  विभिन्न विभिन्न प्रकार की समिति होतीं है! 
ये चुनाव हर पांच साल में किया जाता हैं! 

इस में हर लोगों के द्वारा बढ़ चढ़कर
चुनाव में भाग लिया जाता हैं! 

और ये पंचायत हर राज्य में हर 
छोटे बड़े कस्बों में लगाईं जाती हैं! 

और ये हर राज्य में हर गाँव में 
पंचायत के नाम से कहलाएं जाती हैं!

©abhishek sharma #Panchayat 
#पंचायत
Panchayat पंचायत हर राज हर छोटे कस्बों में लगाईं जाती हैं! 
पंचायत की हर राज हर कस्बों में सभा भी बैठाई जाती हैं! 

पंचायत भी एक ऐसी अदालत हैं जहाँ 
सहीं गलत का निर्णय लिया जाता है! 

हर लोगों को सविधान के अंतर्गत्त 
लोगों को उनका न्याय दिया जाता हैं! 

पंचायत का इतिहास पुराना सा हैं 
इसका कईं कालों से रिश्ता नाता जुड़ा सा हैं! 

इन ग्राम पंचायतों की चुनने की एक  प्रक्रिया होतीं हैं! 
हर लोगों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं! 

 इसमें गाँव के अंतर्गत्त में जिम्मेदारी प्रधान की होती है! 
जो की हर कार्य सरकार द्वारा दी होती हैं! 

इसमें  विभिन्न विभिन्न प्रकार की समिति होतीं है! 
ये चुनाव हर पांच साल में किया जाता हैं! 

इस में हर लोगों के द्वारा बढ़ चढ़कर
चुनाव में भाग लिया जाता हैं! 

और ये पंचायत हर राज्य में हर 
छोटे बड़े कस्बों में लगाईं जाती हैं! 

और ये हर राज्य में हर गाँव में 
पंचायत के नाम से कहलाएं जाती हैं!

©abhishek sharma #Panchayat 
#पंचायत