Nojoto: Largest Storytelling Platform

अश्क आँखों में कब नहीं आता लोहू आता है जब नहीं आता

अश्क आँखों में कब नहीं आता
लोहू आता है जब नहीं आता

होश जाता नहीं रहा लेकिन
जब वो आता है तब नहीं आता

सब्र था एक मोनिस-ए-हिज्राँ
सो वो मुद्दत से अब नहीं आता

दिल से रुख़्सत हुई कोई ख़्वाहिश
गिर्या कुछ बे-सबब नहीं आता

इश्क़ को हौसला है शर्त अर्ना
बात का किस को ढब नहीं आता

जी में क्या क्या है अपने ऐ हमदम
पर सुख़न ता-ब-लब नहीं आता

दूर बैठा ग़ुबार-ए-नक्श'' उस से
इश्क़ बिन ये अदब नहीं आता

©Jashvant
  Good afternoon friends
jashvant2251

Jashvant

Bronze Star
New Creator
streak icon3

Good afternoon friends #Life

234 Views