जीवंत रहकर जीना और इच्छाओं को कम रखकर जीना और जितना मिले उतने में ख़ुश होना सीख है ज़िन्दगी की । हमें इसे आधारशिला बना जीवन जीना चाहिए । हर एक व्यक्तिगत जीवन में उसके मनःस्थिति के अनुरूप पूर्व से परोक्ष तक समयानुसार परीक्षण का ताना बाना लगा रहता है। इसलिए ज़िन्दगी में जीवंत रहकर सीखते रहना चाहिए और अपने सामर्थ्य के अनुसार पूर्व ज्ञान से लेकर आजतक जो भी वहन किया हो उसे बांटना चाहिए या फिर सीखना चाहिए केवल तभी जब कोई आपके पास आपसे ज्ञान लेता है तब ।— % & सब कहाँ मिलता है सब को... #सबकहाँमिलताहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi