तू चांद है मेरे सूने आसमां का, तुझे कैसे भूल जाऊं। तुझे पाने को दुनियां से लडूं या खुद का गुनहगार बन जाऊं। बोल मैं ऐसा क्या करूं, कि मैं भी तुझे याद आऊं। आसमां से चीखूं या बादल बन के बरस जाऊं। अब तू ही बता मैं क्या करूं, मैं कैसे तुझे याद आऊं। \/!^£| मैं ऐसा क्या करूं.. कि मैं भी तुझे याद आऊं #poetry #pain #nojoto #nojotohindi #quotes #nojotoquotes #love