Nojoto: Largest Storytelling Platform

*रास्ता/राह* 🍃🍂🍃🍂🍃 जिन राहों की मन्ज़िल न हो,

*रास्ता/राह*
🍃🍂🍃🍂🍃
जिन राहों की मन्ज़िल न हो, उसपे चलना क्या?
दर्द, सितम, अश्क पी पी कर मरना क्या?

मन्ज़िल पे रख नज़र, फिर राहों पे चल
हो रहा तमाशा राहों में, तो ठहरना क्या?

इश्क़-मुश्क सब किताबों के फलसफे हैं
झूठे की तस्वीर देख-देख कर, दिल का मचलना क्या?

राहें ही तो मुश्किल है, तो मुश्किल कुछ भी नही
मशाल लेकर निकले हो, तूफानों से डरना क्या?

कफ़न बांध लिए है तुमने जो अपने सर पे नीलोफ़र
फ़िर तेरा जीना क्या,फ़िर तेरा मरना क्या? #nilofarlove #writernilofar #love #life #nojotoapps #nojoto #alfaaz #lafzonkiduniya #poem #hindipoem
*रास्ता/राह*
🍃🍂🍃🍂🍃
जिन राहों की मन्ज़िल न हो, उसपे चलना क्या?
दर्द, सितम, अश्क पी पी कर मरना क्या?

मन्ज़िल पे रख नज़र, फिर राहों पे चल
हो रहा तमाशा राहों में, तो ठहरना क्या?

इश्क़-मुश्क सब किताबों के फलसफे हैं
झूठे की तस्वीर देख-देख कर, दिल का मचलना क्या?

राहें ही तो मुश्किल है, तो मुश्किल कुछ भी नही
मशाल लेकर निकले हो, तूफानों से डरना क्या?

कफ़न बांध लिए है तुमने जो अपने सर पे नीलोफ़र
फ़िर तेरा जीना क्या,फ़िर तेरा मरना क्या? #nilofarlove #writernilofar #love #life #nojotoapps #nojoto #alfaaz #lafzonkiduniya #poem #hindipoem