Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने क्यूँ और कैसे अजनबी, अज़ीज़ इतने..... ना

ना जाने क्यूँ और कैसे 
अजनबी, अज़ीज़ इतने..... 
ना जाने कौन-सी और कैसी,,डोर जोड़े रखती है
ना जाने कितना और कैसा,,नाज़ुक सा डोर
ना जाने क्यूँ और कैसे,,टूट जाने डर इतना
ना जाने कौन-सी और कैसी,,उससे कशिश इतनी
ना जाने कितना और कैसा,,दूर हो जाने का डर इतना
ना जाने क्यूँ और कैसे,,उसके लिए तड़प इतनी
ना जाने कौन-सी और कैसी,,साया गहरा इतना
ना जाने कितना और कैसा,,मेरी रूह में छाया इतना
ना जाने क्यूँ और कैसे,,उसकी महक इतनी
ना जाने कौन-सी और कैसी,,उसकी इत्र इतनी
ना जाने कितना और कैसा,,उसका नशा इतना
ना जाने क्यूँ और कैसे,,जैसे अफ़ीम इतनी
ना जाने कौन-सी और कैसी,,बिरह इतनी
ना जाने कितना और कैसे,,पीर इतनी
ना जाने क्यूँ और कैसे,, इश्क़ इतना
ना जाने कौन-सी और कैसी,, मोह इतनी
ना जाने कितना और कैसे,, प्यास इतना
ना जाने क्यूँ और कैसे,, अजनबी, अज़ीज़ इतने

©Deepika
  #Dil_De_Alfaaz #deep_of_heart #dil_ki_baatein