कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं तेरे बिना जिन

कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं 

मजबूरियों का दौर चल रहा हैं तन्हा हुँ 
ना जाने फिर भी तु अपनी सी लगती है

इश्को मुहब्बत की बात हो ना हो कोई ग़म नही 
ये दिल की धड़कन तुझ सी लगती हैं 

तुम मुझे भूल भी जाओ तो कोई ग़म नहीं 
ये दिले नादान की तु मुहब्बत सी लगती हैं 

कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं ।।।

 #NojotoQuote कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं 

मजबूरियों का दौर चल रहा हैं तन्हा हुँ 
ना जाने फिर भी तु अपनी सी लगती है

इश्को मुहब्बत की बात हो ना हो कोई ग़म नही 
ये दिल की धड़कन तुझ सी लगती हैं
कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं 

मजबूरियों का दौर चल रहा हैं तन्हा हुँ 
ना जाने फिर भी तु अपनी सी लगती है

इश्को मुहब्बत की बात हो ना हो कोई ग़म नही 
ये दिल की धड़कन तुझ सी लगती हैं 

तुम मुझे भूल भी जाओ तो कोई ग़म नहीं 
ये दिले नादान की तु मुहब्बत सी लगती हैं 

कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं ।।।

 #NojotoQuote कोई किस्सा और कोई कहानी सी लगती हैं 
तेरे बिना जिन्दगी बेगानी सी लगती हैं 

मजबूरियों का दौर चल रहा हैं तन्हा हुँ 
ना जाने फिर भी तु अपनी सी लगती है

इश्को मुहब्बत की बात हो ना हो कोई ग़म नही 
ये दिल की धड़कन तुझ सी लगती हैं