Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझको सीने से लगा दिल जो सकूँ पाता है ज्यों किसी म

तुझको सीने से लगा दिल जो सकूँ पाता है
ज्यों किसी माँ का बिछड़ा हुआ बच्चा कहीं मिल जाता है
तेरे सीने से लगके चैन ये दिल जो पाता है
राहत किसी औलाद को माँ का आँचल ही वो दे पाता है
कोई शय दुनियाँ की भले हो शादमान कितनी ही
किसी पे जाँ मेरी! दिल यों शाद न हो पाता है
तुझे आईना करूँ तो अक़्श मेरा ये दमक जाता है
तेरी आहट भी सुरखुरु, तू निगाहों में चमक जाता है
लगता ही नहीं दिल कहीं गर तू नज़र न आता है

 #toyou#findingyou#yqquest#yqlove#
तुझको सीने से लगा दिल जो सकूँ पाता है
ज्यों किसी माँ का बिछड़ा हुआ बच्चा कहीं मिल जाता है
तेरे सीने से लगके चैन ये दिल जो पाता है
राहत किसी औलाद को माँ का आँचल ही वो दे पाता है
कोई शय दुनियाँ की भले हो शादमान कितनी ही
किसी पे जाँ मेरी! दिल यों शाद न हो पाता है
तुझे आईना करूँ तो अक़्श मेरा ये दमक जाता है
तेरी आहट भी सुरखुरु, तू निगाहों में चमक जाता है
लगता ही नहीं दिल कहीं गर तू नज़र न आता है

 #toyou#findingyou#yqquest#yqlove#