Nojoto: Largest Storytelling Platform

नया सवेर, नई उमंग है, जीवन में भर जाता एक नई तरंग

नया सवेर, नई उमंग है,
जीवन में भर जाता एक नई तरंग है...
जितने चाहे बटोर ले,
गांव की यही खासियत है, यहाँ बिखरेे कई रंग है...
यहाँ का अपना ही अलग महत्व है, 
होता जहां सब का साथ, वहां मिलते प्यार के रंग है...
खेत खलिहान से आती मिट्टी की महक है, 
वहां मिलते हरियाली के रंग है...
चूल्हे में सिकती जहां रोटियाँ है, 
आग में पककर, मटके को मिलता लाल रंग है... 
पीपल की छाँव में जहां झूला करते है, 
वहां मिलते बचपन के नटखट रंग है... #161thquote
नया सवेर, नई उमंग है,
जीवन में भर जाता एक नई तरंग है...
जितने चाहे बटोर ले,
गांव की यही खासियत है, यहाँ बिखरेे कई रंग है...
यहाँ का अपना ही अलग महत्व है, 
होता जहां सब का साथ, वहां मिलते प्यार के रंग है...
खेत खलिहान से आती मिट्टी की महक है, 
वहां मिलते हरियाली के रंग है...
चूल्हे में सिकती जहां रोटियाँ है, 
आग में पककर, मटके को मिलता लाल रंग है... 
पीपल की छाँव में जहां झूला करते है, 
वहां मिलते बचपन के नटखट रंग है... #161thquote