Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों,चार दिनों की जिंदगानी है। फूलों की तरह खिल

दोस्तों,चार दिनों की जिंदगानी है।
फूलों की तरह खिलो मुस्कुराओ।
इस दुनिया से जाने से पहले 
हर तरफ अपनी खुशबू फैलाओ।।

माटी की तन माटी में मिल जाएगा।
बस भलाई का ही काम रह जाएगा।
कुछ तो दीन दुखियों की दुआ लो
जहां में तुम्हारा नाम रह जाएगा।।

जिस वदन पर है इतना अहंकार तुम्हें
यह फूल एक दिन मुरझा जाएगा।।

©Nilam Agarwalla
  #फूलकासंदेश