Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मैं_हूँ कौन, नही जानता, अपनी जिम्मेवारी मानता, कु

#मैं_हूँ कौन, नही जानता,
अपनी जिम्मेवारी मानता,
कुछ कर्म किए है पूरे हम,
कुछ कर्म हमारे बाकी है,
जीवन की राह कठीन थोड़ी,
फिर भी उन पर मै चलता हूँ,
कुछ वादें है अपनों से की,
उसको अभी पूरे करने है,
जो कसमें साथ है खाई हम,
उसको अभी और निभाने है,
जीवन के पथ पर साथ साथ,
अभी दूर हमे और जाने है,
अभी दूर हमें और जाने है..!!
#अजय56 #बज़्म
#मैं_हूँ कौन, नही जानता,
अपनी जिम्मेवारी मानता,
कुछ कर्म किए है पूरे हम,
कुछ कर्म हमारे बाकी है,
जीवन की राह कठीन थोड़ी,
फिर भी उन पर मै चलता हूँ,
कुछ वादें है अपनों से की,
उसको अभी पूरे करने है,
जो कसमें साथ है खाई हम,
उसको अभी और निभाने है,
जीवन के पथ पर साथ साथ,
अभी दूर हमे और जाने है,
अभी दूर हमें और जाने है..!!
#अजय56 #बज़्म