Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने कभी नहीं चुना पूर्णतः मुझे तुमने चुनी तो सिर

तुमने कभी नहीं चुना पूर्णतः मुझे
तुमने चुनी तो सिर्फ अपनी इच्छाऐं
तुमने चुनी अपनी राह, तुमने कभी नहीं चाहा जाना मेरी राह 
तुमने कभी पूर्णतः चुना ही नहीं मुझे
तुमने चुनी तो मेरे भीतर की मौन स्त्री
तुमने चुना मेरा ह्रदय
तुमने चुना एक स्थिर मन 
तुमने चुना भरोसा अपने लिए
लेकिन तुम मेरी उदासी चुन न सके
मेरी चुप्पी तुम्हें डरा न सकी
तुमने चुना अनंत तक का साथ स्वंय के लिए
और मेरे लिए चुना अनंत तक सूनापन
तुमने चुनी अपनी आजादी, तुमने नहीं चाहा मुझसे बंधना
तुमने चुनी अपनी इच्छाऐ
तुमने कभी नहीं चुना मुझे
तुमने चुने दिखाने अपने मनोभाव
नहीं चाहा तुमने देखना मेरा अंतर्मन
तुमने अनेकों में भी नहीं चुना मुझे कभी प्रथम
तुमने तो एकांत में भी नहीं चुना मेरा साथ
तुमने कभी पूर्णतः मुझे नहीं चुना 
तुमने नहीं चुना होगा रात्रि के अंधकार में मुझे याद करना
तुमने नहीं चुना अकेलेपन में मुझे सोचना
तुमने नहीं चुना मेरे ह्रदय को भाँपना
तुमने नहीं चुना मुझे
तुमने चुनी अपनी इच्छाएं
तुम चुनते रहे अपना समय
तुम चुनते रहे भीड़
तुमने कभी मुझे पूर्णतः नहीं चुना। #rupaliyadav
#yourquote
#missyourquotes
#nightthoughts
#hearts_database
#trendingquotes
तुमने कभी नहीं चुना पूर्णतः मुझे
तुमने चुनी तो सिर्फ अपनी इच्छाऐं
तुमने चुनी अपनी राह, तुमने कभी नहीं चाहा जाना मेरी राह 
तुमने कभी पूर्णतः चुना ही नहीं मुझे
तुमने चुनी तो मेरे भीतर की मौन स्त्री
तुमने चुना मेरा ह्रदय
तुमने चुना एक स्थिर मन 
तुमने चुना भरोसा अपने लिए
लेकिन तुम मेरी उदासी चुन न सके
मेरी चुप्पी तुम्हें डरा न सकी
तुमने चुना अनंत तक का साथ स्वंय के लिए
और मेरे लिए चुना अनंत तक सूनापन
तुमने चुनी अपनी आजादी, तुमने नहीं चाहा मुझसे बंधना
तुमने चुनी अपनी इच्छाऐ
तुमने कभी नहीं चुना मुझे
तुमने चुने दिखाने अपने मनोभाव
नहीं चाहा तुमने देखना मेरा अंतर्मन
तुमने अनेकों में भी नहीं चुना मुझे कभी प्रथम
तुमने तो एकांत में भी नहीं चुना मेरा साथ
तुमने कभी पूर्णतः मुझे नहीं चुना 
तुमने नहीं चुना होगा रात्रि के अंधकार में मुझे याद करना
तुमने नहीं चुना अकेलेपन में मुझे सोचना
तुमने नहीं चुना मेरे ह्रदय को भाँपना
तुमने नहीं चुना मुझे
तुमने चुनी अपनी इच्छाएं
तुम चुनते रहे अपना समय
तुम चुनते रहे भीड़
तुमने कभी मुझे पूर्णतः नहीं चुना। #rupaliyadav
#yourquote
#missyourquotes
#nightthoughts
#hearts_database
#trendingquotes
rupaliyadav1975

rupali yadav

New Creator