Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई आशियाने को है तरस रहा। तो कोई भूख से है बिलख

 कोई आशियाने को है तरस रहा।
तो कोई भूख से है बिलख रहा ।
फटे पुराने पैबंदो में  किसी का 
जीवन गुजर रहा ।
थोड़ा सा घूम कर आओ।
बेबसी को भांप कर आओ।
अपना गम कम लगेगा,
गरीबों से ज़रा नजरें मिलाओ ।

रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #जीवन_का_सत्य #भूख #गरीबी_बेबसी #पैबंद