White एक अर्से का वो प्यासा, प्रेम ने आड़े लिया वो डूबने की चाह में था, मामला गम्भीर था। उसने थोड़ा जल चखा तो प्यास बढ़ती ही गयी और डुबकियाँ मारी तो, खुदकी भी नमी से क्षीण था। लौटने का डर तो आँसू नैन से चूमे अदर वो जानकर रोया कि सागर प्रेम का नमकीन था। -Nishant Pandit ©STRK एक बूँद इश्क़ ❣️ #Sad_shayri #Love #ishq #See #Pyas #Dhoka #कविता #शायरी