Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती जिंदगी ख्वाहिशों मे द

ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती
जिंदगी ख्वाहिशों मे दब जायेगी
पूरा हर ख्वाब हुआ है,कब किसी
का, ज़िंदगी ख्वाबों में बस जायेगी
ख्वाहिशों कभी खत्म नही होंगी.... 
मिला है जिसको वो नसीब है उसका
तू क्यों अपनी हसरत बढ़ाता है, 
अपनी ज़िंदगी में कुछ पाने की खातिर
तू जाने, क्या- क्या गँवाता है
ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती.... 
कभी सोचों की कितना सुंदर बनाया है
रब ने हमें, रूप दिया,काया दिया, और 
दिया, तेज दिमाग़ पर हमने सोचा न जरा
भी, कर दिया देह खराब, निकाल न सकें
जरा भी समय, दिया कभी न ध्यान और 
तरसते रह गये ख्वाबों को, हकीकत में
को भूल गए जान, 
ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होंगी....

©पथिक..
  #for luxurious lyf#

#for luxurious lyf# #कविता

386 Views