बिछड़ा प्यार उनके लवों पर जब मेरा नाम आया, सहसा मेरे चेहरों उमंग भर आया, उसे देख नयनों में नीर उभर आया।। सुखी वादियों में जैसे सैलाब है लाया, उनके लवों पर जब मेरा नाम आया।। एक सुन्दर - सा पेगाम भी लाया।। बिछड़े प्यार को संग में जो लाया, उजड़े चमन में कुसुम खिलाया।।. हजारों खुशियां और बहार लाया, उनके लवों पर जब मेरा नाम आया।। #NojotoQuote बिछड़ा प्यार ##शुभ प्रभात