जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई रुपम जी 🎂💐❤ जिन्दगी में खुशियों और दुखों के पल बहुत मिलते हैं पर उस खुशी या दुख मे अगर कोई शामिल होने वाला दोस्त शामिल ना हो तो फिर वो पुरा का पुरा खुशी और दुख आपका ही होके रह जाता है।पर हम चार चौकड़ी वालो के साथ में ऐसा नहीं है क्यूँकी आज जिसका जन्मदिन है वो हम सबके लिए खास है।आपको पता नहीं हो शायद पर आप हमलोगों के लिए और हमारी दोस्ती की बैकबोन हैं।लोग आपके बारे में क्या सोचते है आपने कभी उस बात को तवज्जों नही दी पर आपने हमलोगो के उपर हुए हर एक संकट में अपनी दोस्ती को पूरी तरह से निभाया है।हमलोगो की दोस्ती कैसे हुई और कैसे इतनी गहरी हो गयी,हमलोगो को खुद पता नही चल पाया।शायद उपर वाले का यही फरमान था और इस फरमान के लिए हमलोग ताउम्र भगवान का शुक्रगुजार रहेंगे।आपके लिए हमलोग हमेशा प्राथना करेंगे की आप जहाँ भी रहे हमेशा ऐसे ही मुस्कुरातें रहें और हर एक कामयाबी आपके कदम चूमे।हमलोगो का प्यार आप पर हमेशा ऐसे ही बना रहेगा। #चार चौकड़ी #RSMJ❤❤❤❤ "हम चारों एक साथ चलें, तब बने राग वो राग अनुपम केक खिलाने वाली वो है,जिनका प्यारा नाम हैं रुपम" फिर से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई आपको रुपम जी 🎂💐❤. ©Sandeep Sagar #sagarkidiaryse #friendbirthdaywish #SunSet